Close
Search

पाकिस्तान: कोरोना वायरस के प्रतिबंधों के बावजूद पेशावर में आयोजित होंगी PDM की रैली

पाक में मौजूदा सरकार के खिलाफ 11 विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने पेशावर में 22 नवंबर को अपनी रैली को आयोजित करने का फैसला लिया है. 16 अक्टूबर को गुजरांवाला, 19 अक्टूबर को कराची और 25 अक्टूबर को क्वेटा में तीन पावर शो होने के बाद यह चौथा होने जा रहा है.

विदेश IANS|
Close
Search

पाकिस्तान: कोरोना वायरस के प्रतिबंधों के बावजूद पेशावर में आयोजित होंगी PDM की रैली

पाक में मौजूदा सरकार के खिलाफ 11 विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने पेशावर में 22 नवंबर को अपनी रैली को आयोजित करने का फैसला लिया है. 16 अक्टूबर को गुजरांवाला, 19 अक्टूबर को कराची और 25 अक्टूबर को क्वेटा में तीन पावर शो होने के बाद यह चौथा होने जा रहा है.

विदेश IANS|
पाकिस्तान: कोरोना वायरस के प्रतिबंधों के बावजूद पेशावर में आयोजित होंगी PDM की रैली
पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद, 18 नवंबर: पाक में मौजूदा सरकार के खिलाफ 11 विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (Pakistan Democratic Movement) ने पेशावर में 22 नवंबर को अपनी रैली को आयोजित करने का फैसला लिया है. 16 अक्टूबर को गुजरांवाला, 19 अक्टूबर को कराची और 25 अक्टूबर को क्वेटा में तीन पावर शो होने के बाद यह चौथा होने जा रहा है. गठबंधन के मीडिया कोऑर्डिनेटर अब्दुल जलिल जन के बयान के हवाले से जियो न्यूज ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कहा, "पेशावर में 22 नवंबर को पीडीएम की रैली तय कार्यक्रम के अनुसार होगी."

अब्दुल जलिल ने इस बात जोर देकर कहा कि पीडीएम के हाईकमान द्वारा सभी बैठकों को आयोजित करने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है. उन्होंने कहा, "हम कोरोना वायरस महामारी की आड़ में शासक को छिपने की इजाजत नहीं देंगे."

यह भी पढ़ें: Diwali 2020: कोरोना वायरस महामारी ने भारतीय-अमेरिकियों के दिवाली उत्सव को किया फीका

गठबंधन का यह ऐलान प्रधानमंत्री द्वारा टेलीविजन पर राष्ट्र को किए गए संबोधन के बाद आया, जिसमें उन्होंने कोरोना के नए मामलों में वृद्धि को देखते हुए सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही थी, जिसके अन्तर्गत राजनीतिक रैलियां और अन्य अनुष्ठान भी शामिल हैं. पेशावर के बाद पीडीएम की दो और रैलियां- 30 नवंबर को मुल्तान और 13 दिसंबर को लाहौर में रखी गई है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot