All Nippon Airways Flight Emergency Landing: हाल ही में बुधवार को मुंबई से बेंगलुरु जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में एक यात्री करीब एक घंटे तक टॉयलेट के अंदर फंसा रहा. वजह, टॉयलेट के गेट में लगे लॉक का खराब होना था. यह तो एक तकनीकी गड़बड़ी थी, लेकिन हवाई जहाज के अंदर पहले भी पेशाब करने से लेकर घूंसा मारने तक की घटनाएं हो चुकी हैं. इस कड़ी में एक और भी अनोखा मामला सामने आया है.
जी हां, अमेरिका जा रही ऑल निप्पॉन एयरवेज (ANA) की एक फ्लाइट को बुधवार को टोक्यो वापस लौटना पड़ा. दरअसल, फ्लाइट में एक शराबी यात्री ने केबिन क्रू मेंबर को काट लिया था. न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि 55 साल के अमेरिकी आदमी ने कथित तौर पर क्रू मेंबर के हाथ पर बुरी तरह से काट लिया था, जिससे वह घायल हो गईं. Air Hostess Molested in Flight: फ्लाइट में एयर होस्टेस को जबरन किस करने की कोशिश, अश्लील इशारे करने वाला छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
एएनए प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस घटना के बाद 159 यात्रियों को लेकर जा रहे विमान के पायलटों ने वापसी कर हनैडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई. इसके बाद शराबी यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया. जापानी मीडिया के मुताबिक, शराब पीने के बाद उस आदमी ने पुलिस को बताया कि उसे कुछ याद नहीं है.
हाल के दिनों में एएनए की फ्लाइट पर यह दूसरी फोर्स लैंडिंग की घटना है. हाल ही में एक और एएनए फ्लाइट को शनिवार को वापस लौटना पड़ा था, जब बोइंग 737 के कॉकपिट विंडो में दरारें पाई गई थीं. तब एएनए प्रवक्ता ने एएफपी को बताया था कि, "विंडो टूटने की घटना खराब विंडो हीटिंग सिस्टम के कारण हुई हो सकती है, क्योंकि ऊंचाई पर तापमान बहुत कम होता है."