पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने लॉकडाउन उल्लंघन पर गिरफ्तार सभी उलेमा और नमाजियों को किया रिहा
इमरान खान (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस (Corona Virus) मामलों के लगातार बढ़ने के बावजूद रमजान (Ramadan) के महीने में मस्जिदों में सामूहिक नमाज की उलेमा की मांग के सामने झुकने के बाद अब पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने धार्मिक नेताओं को तुष्ट करने का एक और कदम उठाया है. उन्होंने उन सभी उलेमा, इमामों और नमाजियों को रिहा करने को कहा है जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर मस्जिदों में जबरन सामूहिक नमाज पढ़ने के मामले में गिरफ्तार हुए थे.

पाकिस्तान में फिलहाल मस्जिदों में सामूहिक नमाज पर रोक है. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी सोशल डिस्टैंसिंग को बनाए रखने के लिए यह कदम सरकार ने उठाया. लेकिन, इसका उल्लंघन किया गया, विशेषकर जुमे की नमाज पढ़ने के लिए कई जगहों पर पुलिस और लोगों में झड़पें हुईं और कई लोग इस सिलसिले में गिरफ्तार किए गए.

पाकिस्तान: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस कर रही है ये गन्दा काम

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री की सूचना एवं प्रसारण मामलों की सलाहकार फिरदौस आशिक अवान ने सोमवार को मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने उन सभी उलेमा, इमामों व नमाजियों की रिहाई का स्पष्ट शब्दों में आदेश दिया है जो सामूहिक नमाज पर रोक के सरकारी आदेश के उल्लंघन पर गिरफ्तार हुए हैं.

अवान ने कहा, "प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से उलेमा, नमाजियों से नरमी से पेश आने के लिए भी कहा है." धार्मिक नेताओं और उनकी मांगों पर इमरान के इस रवैये का उन्हें लाभ होता दिख रहा है. सोमवार को देश के विख्यात उलेमा के एक प्रतिनिधिमंडल ने इमरान से मुलाकात की और लॉकडाउन पर उनकी नीति की सराहना करते हुए इसे 'जमीन से जुड़ी' बताया. बैठक में इमरान ने उम्मीद जताई कि रमजान में सामूहिक नमाज को जिन शर्तो के साथ मंजूरी दी गई है, उलेमा उनका पालन करेंगे.