पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी लड़ेंगे चुनाव, अदालत ने दी मंजूरी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी (Photo Credit: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी को अदालत से बड़ी राहत मिल गई है. अब्बासी को आम चुनाव लड़ने की मंजूरी मिल गई है. इसके पहले उन्हें संपत्ति की सही जानकारी ना देने की वजह से चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिया गया था. अब्बासी के पहले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिया जा चुका है. पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होंगे. अब्बासी मुरी के रहने वाले हैं और इसी सीट से चुनाव लड़ते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने इसी सीट से नामांकन दाखिल किया था. जांच के दौरान पाया गया कि अब्बासी ने अपनी संपत्ति की सही जानकारी चुनाव आयोग को नहीं दी थी . इसके बाद इलेक्शन कमीशन ने अब्बासी का नामांकन रद्द कर दिया .

बता दें कि चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ अब्बासी ने कोर्ट में अपील की थी. अब्बासी को प्रधानमंत्री बनने का मौका तब मिला था जब पिछले साल जुलाई में नवाज़ शरीफ़ को सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से पद से हटा दिया था और उनके चुनाव लड़ने पर ताउम्र प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद नवाज़ शरीफ़ की पार्टी- पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज़ ने शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी को देश का प्रधानमंत्री बनाया था

अपने हक में आए इस फैसले को लेकर  शाहिद खकान अब्बासी ने  खुशी जाहिर की है. अब्बासी  का  कहना है कि  "जैसा सब  जानते हैं कि वह पक्षपातीपूर्ण फैसला  था  मैंने उस फैसले के खिलाफ  लाहौर हाई कोर्ट में अपील की थी और वहां से इस फैसले को पलट दिया गया. अब मैं मुरी सीट से चुनाव लड़ सकता हूं."

ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि मुरी सीट से अब्बासी को क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान  चुनौती देंगे. ऐसे में इस सीट से मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है.

IANS Input