Pakistan Train Accident: सिंध में सर सैय्यद एक्सप्रेस और मिल्लत एक्सप्रेस के बीच टक्कर, अबतक 30 की मौत- 50 घायल
पाकिस्तान के ARY न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सर सैयद एक्सप्रेस ट्रेन और मिल्लत एक्सप्रेस के टकरा जाने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. यह हादसा घोटकी में रेती और दहरकी रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में सोमवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया है. सिंध (Sindh) के डहारकी इलाके में दो ट्रेनें आपस में टकरा गई हैं. बताया जा रहा है कि इस हादसे में अभी तक 30 लोगों की मौत हो गई है, इसके अलावा अन्य कई घायल हैं. पाकिस्तान के ARY न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सर सैयद एक्सप्रेस ट्रेन (Sir Syed Express Train) और मिल्लत एक्सप्रेस (Millat Express) के टकरा जाने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. यह हादसा घोटकी में रेती और दहरकी रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ. पाकिस्तान के बवाल: सीरियल शूटिंग के दौरान गोलीबारी, 9 लोग घायल.
रिपोर्ट के अनुसार सर सैयद एक्सप्रेस ट्रेन जो लाहौर की ओर जा रही थी वह मिल्लत एक्सप्रेस से टकरा गई जो कराची से सरगोधा के रास्ते में पटरी से उतर गई थी. पाकिस्तानी मीडिया ने घोटकी के डिप्टी कमिश्नर अब्दुल्ला के हवाले से कहा कि ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 अन्य घायल हो गए.
रेल हादसे में 30 की मौत
अब्दुल्ला के अनुसार, लगभग 13 से 14 बोगियां पटरी से उतर गईं जबकि छह से आठ बोगियां पूरी तरह नष्ट हो गईं. उन्होंने बताया कि कई यात्री अभी भी फंसे हुए हैं और उन्हें बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है.
DAWN न्यूज ने अब्दुल्ला के हवाले से कहा, "यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए भारी मशीनरी का उपयोग करने में समय लगेगा." उन्होंने बताया कि घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए एक चिकित्सा शिविर स्थापित किया जा रहा है. पाकिस्तान रेंजर्स सिंध से जुड़ी सेना मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान चला रही है.