इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने मंगलवार को फिर से भारत और अपने देश में अल्पसंख्यकों के साथ बर्ताव की तुलना का प्रयास किया और कहा कि 'नए पाकिस्तान (Pakistan)' में अल्पसंख्यक समुदायों से साथ समान नागिरक के रूप में व्यवहार किया जाएगा, 'वैसा नहीं जैसा कि भारत में हो रहा है.' इमरान खान ने कुछ दिन पहने जिक्र किया था कि वह ' पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव किया जाए.'
बता दें कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की जयंती के मौके पर इमरान खान ने यह टिप्पणी की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "नया पाकिस्तान कायद (जिन्ना) का पाकिस्तान है और सुनिश्चित करेगा कि हमारे अल्पसंख्यकों के साथ समान नागरिकों के रूप में बर्ताव हो, ना कि वैसा जैसा कि भारत में हो रहा है."उन्होंने कहा कि जिन्ना ने पाकिस्तान को एक लोकतांत्रिक व दयालु राष्ट्र के रूप में परिकल्पित किया था. एक अन्य ट्वीट में भारत पर निशना साधते हुए खान ने कहा, "मुस्लिमों के लिए एक अलग राष्ट्र के लिए उनका (जिन्ना) संघर्ष उस वक्त शुरू हुआ, जब उन्हें महसूस हुआ कि मुस्लिमों के साथ हिंदू बहुसंख्यकों द्वारा समान नागरिकों के रूप में बर्ताव नहीं किया जाएगा." यह भी पढ़े: नसीरुद्दीन शाह ने इमरान खान को दिया करारा जवाब, कहा- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को पहले अपने देश के मुद्दों को देखना चाहिए
His struggle for a separate nation for Muslims only started when he realised that Muslims would not be treated as equal citizens by the Hindu majority. Naya Pak is Quaid's Pak & we will ensure that our minorities are treated as equal citizens, unlike what is happening in India. https://t.co/xFPo8ahJnp
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 25, 2018
बात दें कि इस मुद्दे पर विवाद तब शुरू हुआ, जब अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने गोरक्षा के नाम पर भारत में भीड़ द्वारा हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर विचार व्यक्त किया और देश में बढ़ती धार्मिक असहिष्णुता को लेकर डर जताया. जिसके बाद पाकिस्तान पीएम इमरान खाना ने भारत सरकार पर हमला बोला और कहा कि 'वह उन्हें दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव किया जाए.' ज्ञात हो कि ये लगातार दूसरी बार है जब इमरान खान ने अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर भारत को घेरा है.(भाषा इनपुट)