अमेरिका से पाकिस्तान लौट रहे इमरान खान के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, न्यूयॉर्क वापस भेजा गया प्लेन
पाक पीएम इमरान खान के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. विमान में तकनिकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई मिली जानकारी के विमान में तकनीकी खराबी टोरंटो के पास हुई और न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर विमान को उतारा गया.
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र में भाग लेने के बाद अमेरिका से पाकिस्तान वापस लौट रहे पीएम इमरान खान के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. विमान में तकनिकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई मिली जानकारी के विमान में तकनीकी खराबी टोरंटो के पास हुई और न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर विमान को उतारा गया. पाकिस्तानी न्यूज चैनल Geo टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान के प्लेन में तकनीकी खराबी उस वक्त आई, जब उनका हवाई जहाज टोरंटो के पास था. अब पीएम इमरान पूरी रात न्यूयॉर्क में रहेंगे. तकनीकी कमी दूर किए जाने के बाद विमान पाकिस्तान के लिए उड़ान भरेगा.
इमरान खान के वापस न्यूयॉर्क लौटने की सूचना के बाद संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी एयरपोर्ट पहुंची. उसके बाद इमरान खान होटल में रुके. जानकारी के अनुसार विमान में आई इस तकनिकी खराबी को दूर करने की कोशिश की जा रही है, इसमें कितना वक्त लगेगा यह अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें- UN में इमरान खान के झूठ को भारत ने किया बेनकाब, विदिशा मैत्रा ने कहा- आतंकियों को पेंशन देती है पाक सरकार.
बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री एक सप्ताह के अमेरिका दौरे पर थे और वे अब पाकिस्तान लौट रहे थे. इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई नेताओं से मुलाकात की. पाक पीएम ने अपने अमेरिकी दौरे में कश्मीर राग खूब अलापा, हालांकि उन्हें हर बार की तरह उन्हें इस बार भी कुछ हाथ नहीं लगा.