Pak में फूटा महंगाई बम: आज से पेट्रोल-डीजल 30 रुपये महंगा, इमरान खान ने फिर की मोदी सरकार की तारीफ
पाकिस्तान में तेल की कीमतों में बड़ा इजाफा (Photo Credits: PTI)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) की जनता को महंगाई की चौतरफा मार का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान सरकार ने आज से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है. जानकारी के अनुसार, शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 30 पाकिस्तानी रुपया प्रति लीटर की वृद्धि की है. यह नई मूल्यवृद्धि आधी रात से लागू हो चुकी है. Pakistan: इमरान की आजादी मार्च में हिंसा, इस्लामाबाद में 6 की मौत, रेड जोन की सुरक्षा के लिए बुलाई गई सेना

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार से पाकिस्तान में पेट्रोल 179.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 174.15 रुपये प्रति लीटर और केरोसिन 155.95 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है. इससे पहले पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने इस्लामाबाद में एक प्रेस वार्ता में यह घोषणा की.

इससे एक दिन पहले कतर में पाकिस्तान सरकार और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के बीच आर्थिक सहायता को लेकर हुई बातचीत बेनतीजा रही थी.

उधर, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत का नाम लेते हुए एक बार फिर शहबाज शरीफ सरकार पर निशाना साधा है. शहबाज शरीफ सरकार की आलोचना करते हुए इमरान ने कहा कि इस "असंवेदनशील सरकार" ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी द्वारा रूस के साथ 30 प्रतिशत सस्ते तेल के लिए किए गए सौदे को भी आगे नहीं बढ़ाया है.

उन्होंने भारत की प्रशंसा करते हुए कहा कि अमेरिका के रणनीतिक सहयोगी ने रूस से सस्ता तेल खरीदकर ईंधन की कीमतों में 25 पीकेआर प्रति लीटर की कमी करने में कामयाबी हासिल की.

पीटीआई चीफ इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर ईंधन की कीमतों में पीकेआर 25 प्रति लीटर की कमी करने में कामयाब रहा है. अब हमारे देश को बदमाशों के इस कबीले के हाथों मुद्रास्फीति की एक और भारी कीमत भुगतनी पड़ेगी. उन्होंने इसे पाकिस्तान के इतिहास में सबसे बड़ी एकल मूल्य वृद्धि बताया है.