इमरान के मंत्री रशीद अहमद का बचकाना बयान, कहा- हमारे पास स्मार्ट बम, वीडियो देख आप रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी
पाक मंत्री शेख रशीद ( फोटो क्रेडिट- PTI )

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने मंगलवार सुबह पाकिस्तान (Pakistan) के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद (Sheikh Rasheed Ahmad) के इंटरव्यू का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. शेख रशीद अहमद ने एक इंटरव्यू के दौरान किसी फिल्म का हवाला देते हुए अजीबोगरीब बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास एटॉमिक वार (Atomic War) के अलावा कोई गुंजाइश नहीं है. शेख रशीद अहमद ने कहा कि उधर मुसलमान हैं इसलिए हमारी टारगेटेड सोच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे पास स्मार्ट एटॉमिक बम (Smart Atomic Bomb) है.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर शेख रशीद अहमद के इंटरव्यू को शेयर करते हुए लिखा, 'पाकिस्तान के इस मंत्री को कुछ दिनों पहले करंट लगा था ...तब से इस का हाल खराब है ..जरा सुनिए ये क्या कह रहा है.. Smart Atomic Bomb ..targeted Bomb ..और जनाब को ये सारी ideas कोई फिल्म देख के मिली है ...How Smart!!' यह भी पढ़ें- 'कश्मीर ऑवर' में पीएम मोदी का नाम लेते ही इमरान खान के बड़बोले नेता शेख रशीद को लगा शॉक, देखें वीडियो.

देखें वीडियो-

इससे पहले शेख रशीद अहमद ने सोमवार को दावा किया कि पाकिस्तान के पास 125 से 250 ग्राम वजन के छोटे परमाणु बम हैं, जो किसी लक्षित इलाके को नेस्तनाबूद करने में सक्षम हैं. उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले एक रैली के दौरान शेख रशीद ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोलना शुरू किया था तो उन्हें जोरदार करंट लगा और वह कुछ समय के लिए हक्के-बक्के रह गए थे.