इस्लामाबाद: 'कश्मीर ऑवर' के नाम से पाकिस्तान में शुक्रवार को एक नया ड्रामा रचा गया. इस दौरान पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कश्मीर (Kashmir) के नाम पर अपनी देश की जनता के सामने खूब घड़ियाली आंसू बहाएं. इसके बाद इमरान के बड़बोले नेता और रेल मंत्री शेख रशीद अहमद (Sheikh Rasheed Ahmad) ने मोर्चा संभाला. इस दौरान कुछ ऐसा हो गया, जिसके कारण पाकिस्तान फिर से दुनिया के सामने हंसी का पात्र बन गया. दरअसल जैसे ही शेख रशीद ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोलना शुरू किया उन्हें जोरदार करंट लगा और वह कुछ समय के लिए हक्के-बक्के रह गए.
अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तानी नेता शेख रशीद अहमद ने जैसे ही माईक पकड़कर पीएम मोदी का नाम लिया, उन्हें तगड़ा बिजली का झटका लगा और वह चुप हो गए. हालांकि थोड़ी ही देर में उन्होंने फिर से बोलना शुरू कर दिया. भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी के लिए मशहूर शेख रशीद का इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
यहां देखें वीडियो-
#Pakistan railway minister suffers electric shock from mic while addressing a rally during #KashmirHour, just after he mentions PM Modi in the speech. 😁
These are probably signs from God, urging #Pakistan to stop this non-sense. Please listen!🤣 @gauravcsawant @bhartijainTOI pic.twitter.com/N3fcqjPrhN
— NooriBadat (@NooriBadat) August 30, 2019
दरअसल जम्मू एवं कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के भारत के फैसले से बौखलाए पाकिस्तानी शासकों की बयानबाजियों और गीदड़ भभकियों का दौर जारी है. हाल में लंदन में राजनैतिक विरोधियों के हाथों घूंसा खा चुके शेख रशीद अहमद ने कहा कि 'हिटलर (नरेंद्र) मोदी की वजह से कश्मीर से बारूद की गंध आ रही है.'
कुछ दिन पहले ही शेख रशीद अहमद ने कहा था कि अगर भारत, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर हमला करेगा तो फिर भारतीय उपमहाद्वीप का नक्शा ही बदल जाएगा. यह जंग भारत-पाकिस्तान की न होकर उपमहाद्वीप की जंग में बदल जाएगी.
यह भी पढ़े- कश्मीर ऑवर में छलका इमरान खान का दर्द, अपनी जनता से कहा- कोई भी देश हमारी बात नहीं सुन रहा
गौरतलब हो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को अपने देशवासियों से 'कश्मीर ऑवर' में भाग लेने की अपील की थी. इसके तहत शुक्रवार दोपहर 12 से लेकर 12:30 बजे के बीच जनता को सड़कों पर आकर भारत के फैसले के खिलाफ विरोध जताने के लिए कहा था.