इस्लामाबाद: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को धारा-370 से मुक्त करने से पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है. टाइम्स ऑफ इस्लामाबाद (Times of Islamabad) की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान फिर से भारतीय उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र (Airspace) बंद करने की योजना बना रहा है. बताया जा रहा है कि इसका मुख्य कारण हाल ही में मोदी सरकार का कश्मीर पर लिया हुआ ऐतिहासिक फैसला है जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया.
पाकिस्तान की इमरान सरकार ने इसी साल फरवरी महीने में बालाकोट हवाई हमले के बाद अपना एटीएस (हवाई यातायात सेवा) मार्गों को भारत के लिए प्रतिबंधित कर दिया था. हालांकि करीब पांच महीने बाद जुलाई महीनें में एयरस्पेस को दोबारा खोला गया. पाकिस्तान का यह कदम उल्टा उस पर ही भारी पड़ा था. इससे कंगाल पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को आठ अरब रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था.
यह भी पढ़े- कश्मीर से धारा-370 खत्म होने के बाद अब पाकिस्तान में उठी बंटवारें की मांग
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और राज्य को दो केन्द्रशासित प्रदेशों में बांटने के भारत के निर्णय की निंदा की थी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के कदम को अवैध करार दिया और कहा कि इससे क्षेत्रीय शांति व सुरक्षा समाप्त हो जाएगी. इसके अलावा उन्होंने अपने मलेशियाई समकक्ष महाथिर बिन मोहम्मद के साथ इस मुद्दे पर बातचीत की और संयुक्त राष्ट्र संकल्पों का उल्लंघन बताया.
पाकिस्तान के राजनीतिक विश्लेषक का पढ़े ट्वीट-
BREAKING:
Pakistan’s response unfolds:
1) Airspace closed for #Indian flights
2) Ties w/ India downgraded—Pakistan’s HC 2 India not 2 return 2 Delhi, conforms sources.
3) Alert status raised
4) More measures being considered.
Watch this space.
— Jan Achakzai (@Jan_Achakzai) August 6, 2019
गौरतलब हो कि फरवरी में भारतीय वायुसेना ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था. इसके बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने वायुक्षेत्र (एयरस्पेस) को पूरी तरह से बंद कर दिया था.