Pakistan: पाक माना रहा है 79वां पाकिस्तान दिवस, दिन की शुरुआत 31 बंदूकों की सलामी से हुई शुरू
पाकिस्तान का झंडा (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान (Pakistan) में शनिवार को 79वां पाकिस्तान दिवस काफी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद में दिन की शुरुआत 31 बंदूकों की सलामी के साथ हुई, जबकि प्रांतीय राजधानियों में 21 बंदूकों की सलामी दी गई. लाहौर में कवि व राजनेता अल्लामा इकबाल की समाधि पर चेंज-ऑफ-गार्ड्स समारोह का आयोजन किया गया. यहां एयर कोमोडोर रिजवाल मलिक मुख्य अतिथि थे.

पाकिस्तान दिवस के अवसर पर इस्लामाबाद के शाकरपारियान पहाड़ियों के पास परेड मैदान में सैन्य परेड का अयोजन किया जाएगा. परेड में सैन्य और नागरिक नेतृत्व के अलावा विदेशी मेहमान भी भाग लेंगे. मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद जो तीन दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को पाकिस्तान आए थे, वह भी सम्मानित अतिथि के तौर पर इसमें शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री इमरान खान को दी शुभकामनाएं

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, शाम को राष्ट्रपति भवन में एक पुरस्कार समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, जहां राष्ट्रपति आरिफ अल्वी विभिन्न क्षेत्रों के 171 लोगों को सम्मानित करेंगे.

इस मौके पर प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति अल्वी ने अपने अलग-अलग संदेशों में मुहम्मद अली जिन्ना द्वारा बताए गए 'सच्चे इस्लामिक कल्याणकारी राज्य के लक्ष्य को प्राप्त करने की जरूरत' पर जोर दिया. पाकिस्तान दिवस 23 मार्च 1940 को लाहौर प्रस्ताव पारित होने की याद में मनाया जाता है, जब अखिल भारतीय मुस्लिम लीग ने ब्रिटेन से एक अलग मुस्लिम राष्ट्र की मांग की थी.