पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस उड़ान के यात्री ने गलती से आपातकालीन दरवाजा खोला
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Photo Credit- IANS)

इस्लामाबाद :  पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) की उड़ान में सवार तीन दर्जन से ज्यादा यात्रियों में से एक के ब्रिटेन में मैनचेस्टर हवाईअड्डे के रनवे पर गलती से विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने के बाद करीब तीन दर्जन यात्रियों को उतार दिया गया. पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने यह जानकारी दी.

डॉन ने पीआईए के प्रवक्ता के शनिवार के बयान के हवाले से कहा, "पीआईए की उड़ान पीके 702, मैनचेस्टर से इस्लामाबाद में सात घंटे की देरी हुई. शुक्रवार रात प्रस्थान में देरी हुई, जब एक यात्री ने गलती से आपातकालीन निकास द्वारा खोल दिया."

यह भी पढ़ें : इस्लामाबाद: विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ कड़ी सुरक्षा और मुस्लिम लीग के बीच लौटे पाकिस्तान

उन्होंने कहा, "मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, पीआईए को लगभग 40 यात्रियों और उनके सामान को उतारना पड़ा." उन्होंने कहा कि उतारे गए यात्रियों को परिवहन व होटल में निवास की सुविधा दी गई.