पाकिस्तान का सिख समुदाय को बड़ा तोहफा, करतारपुर कॉरिडोर के लिए बजट में आवंटित किये 100 करोड़

जियो टीवी की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार द्वारा बजट में आवंटित धन का इस्तेमाल करतारपुर में बुनियादी संरचना के विकास और भूमि अधिग्रहण के लिए किया जाएगा. योजना आयोग, योजना, विकास और सुधार मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार परियोजना की अनुमानित लागत 300 करोड़ रुपये है.

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Photo Credit: IANS)

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की सरकार ने बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर के विकास के लिए संघीय बजट 2019-20 में 100 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा और भारतीय सिखों को वीजा के बिना आने-जाने की आजादी देगा. उन्हें करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल एक अनुमति हासिल करनी होगी.

जियो टीवी की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार द्वारा बजट में आवंटित धन का इस्तेमाल करतारपुर में बुनियादी संरचना के विकास और भूमि अधिग्रहण के लिए किया जाएगा.

योजना आयोग, योजना, विकास और सुधार मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार परियोजना की अनुमानित लागत 300 करोड़ रुपये है. यह भी पढ़े-भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बातचीत जारी, हजारों श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

भारतीय सीमा से करतारपुर में गुरद्वारा दरबार साहिब तक कॉरिडोर का निर्माण पाकिस्तान करेगा, वहीं भारत के पंजाब में गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से सीमा तक दूसरे हिस्से का निर्माण भारत करेगा.

Share Now

\