पाकिस्तान सरकार (Pakistani Government) ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ान पर लगे प्रतिबंध को 15 मई तक बढ़ा दिया है. यह जानकारी देश के विमानन विभाग ने दी. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को जारी एक बयान में विभाग ने प्रतिबंध को 15 मई की रात 11.59 बजे तक बढ़ा दिया है.
इससे पहले भी सरकार ने प्रतिबंध को 21 अप्रैल तक बढ़ाया था. गौरतलब है कि डॉक्टरों की चेतावनी के बाद शुक्रवार को पाकिस्तान सरकार ने कोरोनोवायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को 15 मई तक बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें: इमरान खान के लिए बुरी खबर, पाकिस्तान में जुलाई तक 2 लाख हो सकती है कोरोना मरीजों की संख्या
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की अध्यक्षता में कोविड-19 पर नेशनल कॉर्डिनेशन कमिटि (National Coordination Committee) की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया. पाकिस्तान में रविवार की सुबह तक कोवि़ड-19 से 265 मौतें हो चुकी हैं, वहीं इससे संक्रमित लोगों की संख्या 12,657 हैं.