Pakistan: फर्जी डॉक्टर ने ड्रग्स देकर महिला का बलात्कार करने की कोशिश की, हुआ गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के डेरा गाजी खान में एक निजी क्लिनिक में डॉक्टर होने का दिखावा कर एक शख्स ने एक महिला मरीज के साथ रेप की कोशिश की. घटना के वक्त महिला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शिक्षण अस्पताल के पास बल्ख सरवर शहर स्थित क्लीनिक में गई थी. पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद शुक्रवार दोपहर महिला के परिजन उसे बल्ख सरवर शहर के निजी अस्पताल ले गए. क्लिनिक में मुहम्मद इमरान उर्फ इश्तियाक नाम के एक व्यक्ति ने महिला की जांच की और कहा कि उसे अपेंडिक्स से संबंधित समस्या है. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में फिर इंसानियत हुई शर्मसार, 12 साल की मासूम को पहले पीटा फिर जबरन खेत में ले जाकर किया रेप

इसके बाद आरोपी महिला को ऑपरेशन थियेटर में ले गया जहां उसने उसे ड्रग्स दिए. महिला को चक्कर आने लगे तो आरोपी ने कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. हालांकि, महिला को होश आया और उसने शोर मचा दिया. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि महिला के पति और पिता ने उसकी चीखें सुनीं और उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े. महिला ने अपने परिवार के सदस्यों को बताया कि आरोपी ने उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया. आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सिविल लाइन थाने के एसएचओ करम इलाही ने बताया कि महिला के पति के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, "महिला की अपेंडिक्स की सर्जरी टीचिंग हॉस्पिटल में हुई थी. इसलिए मेडिकल जांच नहीं हो सकी. मामले में आगे की जांच और मेडिकल रिपोर्ट के बाद तथ्य सामने आएंगे." जांच में पता चला कि आरोपी डॉक्टर नहीं है. एसएचओ ने खुलासा किया, "मुहम्मद इमरान नाम का कोई भी डॉक्टर अस्पताल में काम नहीं करता है. इसलिए संदिग्ध डॉक्टर नहीं है."