भारत (India) में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) के प्रावधानों को निरस्त करने के बाद बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan) ने कुछ कदम उठाए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने बुधवार को इस्लामाबाद (Islamabad) में प्रधानमंत्री कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (National Security Committee) की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने भारत के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है.
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने भारत के खिलाफ ये तीन कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. पहला, भारत के साथ राजनयिक संबंधों का डाउनग्रेड करना. दूसरा, भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार का निलंबन और तीसरा, द्विपक्षीय व्यवस्था की समीक्षा. यह भी पढ़ें- 370 हटने के बाद से तिलमिलाया हुआ है पाकिस्तान, इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी ने की भारत से रिश्ते तोड़ने की मांग
Pakistan National Security Committee decided to take following actions
1. Downgrading of diplomatic relations with India.
2. Suspension of bilateral trade with India.
3. Review of bilateral arrangements. 2/2 https://t.co/PBj5OA16Rc
— ANI (@ANI) August 7, 2019
Pakistan Sources: Government of Pakistan to not send its High Commissioner designate to India who was to take charge later this month. Pakistan may also ask Indian High Commissioner to Pakistan Ajay Bisaria to leave Pakistan pic.twitter.com/Ur0iJl5Xyl
— ANI (@ANI) August 7, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान दिल्ली से अपना उच्चायुक्त वापस बुलाएगा और वहां से भारत के उच्चायुक्त को वापस भेजेगा. इसके अलावा पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को यूएनएससी में उठाएगा.