जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान, भारत के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ा
इमरान खान (Photo Credits: Twitter)

भारत (India) में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) के प्रावधानों को निरस्त करने के बाद बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan) ने कुछ कदम उठाए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने बुधवार को इस्लामाबाद (Islamabad) में प्रधानमंत्री कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (National Security Committee) की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने भारत के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है.

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने भारत के खिलाफ ये तीन कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. पहला, भारत के साथ राजनयिक संबंधों का डाउनग्रेड करना. दूसरा, भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार का निलंबन और तीसरा, द्विपक्षीय व्यवस्था की समीक्षा. यह भी पढ़ें- 370 हटने के बाद से तिलमिलाया हुआ है पाकिस्तान, इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी ने की भारत से रिश्ते तोड़ने की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान दिल्ली से अपना उच्चायुक्त वापस बुलाएगा और वहां से भारत के उच्चायुक्त को वापस भेजेगा. इसके अलावा पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को यूएनएससी में उठाएगा.