पाकिस्तान: कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन, 65 लोगों की मौत 30 से ज्यादा लोग घायल
पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा ( फोटो क्रेडिट- ANI )

पाकिस्तान (Pakistan) में भीषण रेल हादसे में 65 लोगों की मौत हो गई. हादसा कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन (Karachi-Rawalpindi Tezgam express) आग लगने के बाद हुआ. ट्रेन में सवार 56 लोगों की जलकर मौत हो गई. कराची से रावलपिंडी जा रही ट्रेन में जब लियाकतपुर में रहीम यार खान के नजदीक पहुंची तो उसका सिलेंडर फट गया और उसके बाद आग लग गई. सिलेंडर जब ब्लास्ट हुआ तो उस वक्त कैंटीन में नाश्ता बनाया जा रहा था. आग लगने के कारण ट्रेन के तीन डिब्बे जलने लगे. जिसके बाद अफरातफरी मच गई. वहीं इस हादसे में तकरीबन 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. फिलहाल घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फिलहाल अभी माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. आग के कारण झुलसे यात्रियों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल अभी दमकल और स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि इससे पहले सितंबर महीने में उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में एक बस के पहाड़ में टक्कर मारने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी और अन्य 13 लोग घायल हुए थे. पुलिस ने बताया था कि पहाड़ी रास्ते पर वाहन मोड़ते समय चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया था, जिस कारण यह हादसा हुआ. हादसा गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) के पास खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सीमा पर बाबुसर टोप इलाके में हुआ. एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की एक खबर के अनुसार बस स्कार्दू से रावलपिंडी जा रही थी. बस में 16 सैन्य कर्मी सहित 40 यात्री सवार थे.