क्वेटा, 29 सितम्बर: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के पास हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह घटना मस्तुंग जिले के मदीना मस्जिद के पास हुई. यह भी पढ़ें: Pakistan Blast: बलूचिस्तान में मस्जिद के पास भीषण धमाका, ईद-ए-मिलाद के जुलूस को बनाया निशाना (Watch Videos)
मस्तुंग के सहायक आयुक्त अत्ताहुल मुनीम ने हताहतों की संख्या की पुष्टि करते हुए डॉन न्यूज को बताया कि विस्फोट तब हुआ जब श्रद्धालु ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस के लिए एकत्र हो रहे थे. विस्फोट के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है.
देखें ट्वीट:
#UPDATE | At least 20 people were killed, including a police officer, while over 40 sustained injuries in an explosion in Balochistan's Mastung district on Friday — the second major blast in the district in September: Pakistan's Geo News reports
— ANI (@ANI) September 29, 2023
Heartbreaking news from Mastung, Balochistan, as a bomb blast during an Eid Milad-un-Nabi ceremony has taken innocent lives#MastungBlast #Mastung #EidMiladUnNabi pic.twitter.com/XxbSqGCMFh
— The Pakistan Frontier (@PakFrontier) September 29, 2023
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार का विस्फोट मस्तुंग जिले में सिलसिलेवार हमलों के मद्देनजर हुआ है. इस महीने की शुरुआत में हुए एक विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) नेता हाफिज हमदुल्ला सहित कम से कम 11 लोग घायल हो गए थे.
इससे एक सप्ताह पहले, लेवीज़ के एक अधिकारी को बस स्टैंड पर अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी, जबकि वहां से गुजर रहे दो अन्य लोग घायल हो गए थे. मई में, अज्ञात हमलावरों ने मस्तुंग के बाहरी इलाके किल्ली सौर करेज़ क्षेत्र में एक पोलियो टीकाकरण टीम को निशाना बनाया, जिसके चलते एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई.
अक्टूबर 2022 में मस्तुंग के पहाड़ी इलाके में दो वाहनों को निशाना बनाकर किए गए बम हमले में तीन लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए.