इस्लामाबाद: पाकिस्तान में ईद मिलाद-उल-नबी (Eid Milad-Un-Nabi) के मुख्य जुलूस के दौरान बलूचिस्तान (Balochistan)के मस्तुंग इलाके में एक मस्जिद के पास हुए भीषण ब्लास्ट में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. हादसे में जख्मी लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा स्थानांतरित किया जा रहा है और सभी अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है. यह धमाका बलूचिस्तान के जिला मस्तुंग के अल-फलाह मस्जिद के पास ईद मिलाद-उल-नबी के जुलूस को निशाना बनाकर किया गया.
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में एक मस्जिद के पास आत्मघाती विस्फोट हुआ. विस्फोट में एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की मौत हो गई है. विस्फोट के बाद सामने आई तस्वीरों और वीडियो में खून से सनी कई लाशें और घायल लोग दिखाई दे रहे हैं.
ब्लास्ट के बाद मची अफरा-तफरी
BREAKING PAKISTAN: Atleast 10 killed, and 25 injured including policemen after a bomb blast in Al Farah Masjid, Mastung of Balochistan during an Eid.pic.twitter.com/weXauZW1OY
— ChOta Mufa bhaii 🫶 (@mishra_sontu) September 29, 2023
Heartbreaking news from Mastung, Balochistan, as a bomb blast during an Eid Milad-un-Nabi ceremony has taken innocent lives#MastungBlast #Mastung #EidMiladUnNabi pic.twitter.com/XxbSqGCMFh
— The Pakistan Frontier (@PakFrontier) September 29, 2023
मस्तुंग के सहायक आयुक्त अत्ताहुल मुनीम ने मृतक कहा कि विस्फोट तब हुआ जब लोग अलफलाह रोड पर मदीना मस्जिद के पास ईद मिलादुन नबी (पीबीयूएच) जुलूस के लिए एकत्र हो रहे थे. उन्होंने पुष्टि की कि विस्फोट डीएसपी गिश्कोरी की कार के पास हुआ.
अभी तक किसी ने भी इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं है. SHO लेहरी ने कहा कि हमलावर ने DSP गिश्कोरी की कार के बगल में खुद को उड़ा लिया. धमाके के बाद यहां के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और अस्पताल स्टाफ को तुरंत पहुंचने का निर्देश दिया गया है.