इस्लामाबाद. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) को और तीन साल के लिए सेवा विस्तार दे दिया गया है. मीडिया रिपोर्टो में सोमवार को यह जानकारी दी गयी. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक संक्षिप्त अधिसूचना के अनुसार, ‘‘ जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) को मौजूदा कार्यकाल की समाप्ति की तारीख से और तीन साल का सेवा विस्तार दिया जाता है.’’
‘डॉन’ समाचारपत्र ने बताया है कि क्षेत्र के सुरक्षा माहौल के मद्देनजर यह फैसला किया गया है. साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) द्वारा किया गया. यह भी पढ़े-पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए सैन्य कमांडरों की बुलाई बैठक
खबर है कि पाकिस्तानी की इमरान सरकार (Imran Khan Govt) ने ये फैसला क्षेत्रीय सुरक्षा वातावरण बनाए रखने के लिए लिया है. हालांकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) बाजवा (Qamar Javed Bajwa) का कार्यकाल बढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं थे लेकिन इसके बावजूद ये फैसला लिया गया.
Pakistan Media: Pakistan Army Chief General Qamar Javed Bajwa's tenure extended for another 3 years. (file pic) pic.twitter.com/c8XOXxDhoM
— ANI (@ANI) August 19, 2019
गौरतलब है कि कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) ने 29 नवंबर 2016 को सेवानिवृत्त हुए जनरल राहिल शरीफ का स्थान लिया था. बाजवा के नाम पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मुहर लगाई थी. कश्मीर मुद्दों (Kashmir Issue) के खास तौर पर जानकार माने जाने वाले बाजवा (Qamar Javed Bajwa) के पास भारत के साथ लगी नियंत्रण रेखा (LOC) का भी लंबा अनुभव है.