Blast in Peshawar: पाकिस्तान के पेशावर में बड़ा धमाका, 7 की मौत, 70 से अधिक घायल
पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर (Peshawar) में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक मदरसे के पास अचानक धमाका हुआ है. यह धामाका पाकिस्तान के पेशावर में दीर कॉलोनी में हुआ. वहीं घटना के बाद मौके पर बचाव टीम पहुंच गई है. इस धमाके में तकरीबन 70 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल धमाका किसने और किस मकसद से किया है. इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. ब्लास्ट के बाद इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी शुरू कर दी गई है. घायलों में अधिकतर की हालत गंभीर है.
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में भीड़ भरे बाजार में हुए एक शक्तिशाली बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और तीन बच्चों समेत 12 लोग घायल हो गए थे. धमाका देर रात पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के नजदीक कबाड़ी बाजार के कोला सेंटर में हुआ था.
ANI का ट्वीट:-
वहीं, पिछले साल लाहौर के भीड़ भरे इलाके में 29 नवंबर को एक संदिग्ध आतंकवादी द्वारा ऑटो रिक्शा में रखे बम में हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे. यह घटना एक अज्ञात संदिग्ध के लाहौर के शेराकोट इलाके से ऑटोरिक्शा में बैठने और इसके कुछ देर बाद ही घनी आबादी वाले चौबुर्जी इलाके में उतरने के बाद हुई थी.