यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच शुक्रवार को हुई मुलाकात के दौरान ज़बरदस्त टकराव देखने को मिला. व्हाइट हाउस में हुई इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद जेलेंस्की ने ट्रंप से माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने फॉक्स न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में इस पूरे घटनाक्रम को "दोनों पक्षों के लिए अच्छा नहीं" करार दिया.
ट्रंप की दादागीरी नहीं चलेगी: जेलेंस्की
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सख्त लहजे में कहा कि अगर अमेरिका अपना समर्थन वापस लेता है, तो रूस के खिलाफ लड़ाई और कठिन हो जाएगी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह ट्रंप के आगे झुकेंगे. उन्होंने अफसोस जताया कि यह पूरा विवाद सार्वजनिक रूप से प्रसारित किया गया और कहा, "मैं विनम्रता बनाए रखना चाहता हूं, लेकिन दबाव में नहीं आऊंगा."
"मैं ट्रंप से माफी नहीं मांगूंगा"
जब जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या वह ट्रंप से माफी मांगेंगे, तो उन्होंने सीधे कहा, "नहीं, मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं, अमेरिका के लोगों का सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया है." उनका यह जवाब साफ दर्शाता है कि यूक्रेन अब अमेरिकी राजनीतिक दबाव में झुकने को तैयार नहीं है.
#DonaldTrump shames #VolodymyrZelensky as #Ukraine president rolls his eyes; 'You're not strong but look because...'
Watch to know more pic.twitter.com/Kag209SQou
— The Times Of India (@timesofindia) March 1, 2025
व्हाइट हाउस में गरमाया माहौल, ट्रंप ने बीच में छोड़ी बैठक
बैठक के दौरान ट्रंप और जेलेंस्की के बीच यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य सहायता और रूस के साथ युद्ध को समाप्त करने को लेकर तीखी नोकझोंक हुई. ट्रंप ने स्पष्ट रूप से यूक्रेन की निर्भरता पर सवाल उठाते हुए कहा, "आपके पास हमारे बिना कोई विकल्प नहीं है." ट्रंप के इस बयान ने आग में घी डालने का काम किया. इस बीच, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने भी जेलेंस्की से पूछा कि क्या उन्होंने अमेरिकी सैन्य सहायता के लिए ठीक से आभार व्यक्त किया है. इस पर जेलेंस्की ने दो टूक जवाब दिया, "कई बार धन्यवाद कहा है."
इसके बाद ट्रंप ने नाराजगी जताते हुए बैठक बीच में ही छोड़ दी और यहां तक कि जेलेंस्की से व्हाइट हाउस से जाने के लिए भी कहा गया.
ट्रंप की रूस नीति पर जेलेंस्की का पलटवार
बैठक के दौरान ट्रंप ने अपनी रूस नीति का बचाव करते हुए कहा कि दोनों पक्षों से संवाद करना ज़रूरी है, ताकि शांति वार्ता संभव हो सके. इस पर जेलेंस्की ने उन्हें घेरते हुए कहा, "आप किस तरह की कूटनीति की बात कर रहे हैं? रूस ने अतीत में सभी शांति समझौतों को तोड़ा है और यूक्रेन की ज़मीन पर अवैध कब्जा किया है."
जेलेंस्की ने स्पष्ट किया कि 2014 से रूस द्वारा क्रीमिया और पूर्वी यूक्रेन पर कब्जे के बाद से कूटनीतिक प्रयास कभी सफल नहीं हुए हैं. उन्होंने ट्रंप की रणनीति को नाकाम बताते हुए कहा कि यूक्रेन अपनी संप्रभुता से समझौता नहीं करेगा.
यूक्रेन पर निर्भर है अमेरिका, अमेरिका पर नहीं: जेलेंस्की
ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका की सैन्य सहायता के बिना यूक्रेन युद्ध में टिक नहीं सकता. इस पर जेलेंस्की ने करारा जवाब देते हुए कहा, "अगर यह सच होता, तो रूस तीन दिनों में जीत चुका होता. यह वही दावा है जो पुतिन ने किया था, लेकिन हम अब भी मजबूती से खड़े हैं."
यूक्रेन के राष्ट्रपति के कपड़ों पर सवाल, जेलेंस्की का करारा जवाब
बैठक के दौरान एक पत्रकार ने जेलेंस्की से सवाल किया कि वह हमेशा सेना की वर्दी क्यों पहनते हैं और सूट क्यों नहीं पहनते. इस पर जेलेंस्की ने तंज कसते हुए कहा, "जैसे ही यह युद्ध खत्म होगा, मैं सूट पहनूंगा. शायद आपके जैसा कुछ, या इससे बेहतर, या फिर इससे भी सस्ता. देखते हैं. धन्यवाद."
'आप लाखों लोगों की ज़िंदगी से खेल रहे हैं'
बैठक के अंत में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच संबंधों को लेकर मतभेद साफ हो गए. ट्रंप ने तर्क दिया कि युद्ध को जल्द खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत है, जबकि जेलेंस्की ने दो टूक कहा कि यूक्रेन अपनी सुरक्षा और संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेगा.
जेलेंस्की ने ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा, "आप लाखों लोगों की ज़िंदगी से खेल रहे हैं." इस पर ट्रंप ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी और चेतावनी भरे लहजे में कहा, "आप विश्व युद्ध 3 के साथ जुआ खेल रहे हैं."
क्या अमेरिका-यूक्रेन संबंधों में आई दरार?
इस पूरे घटनाक्रम के बाद यह सवाल उठना लाज़मी है कि अमेरिका और यूक्रेन के रिश्तों में दरार आ चुकी है. ट्रंप और जेलेंस्की की इस बहस ने साफ कर दिया कि आने वाले दिनों में यूक्रेन को अमेरिकी मदद के बिना भी अपनी रणनीति मजबूत करनी होगी. वहीं, ट्रंप का रुख दर्शाता है कि अगर वह सत्ता में लौटते हैं, तो यूक्रेन के लिए परिस्थितियां और भी मुश्किल हो सकती हैं.











QuickLY