लंदन से सिंगापुर जा रहे एक विमान में भयंकर एयर टर्बोलेंस (Turbulence) के कारण एक यात्री की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) का एक विमान एक यात्री की मौत और 30 लोगों के घायल होने के बाद बैंकॉक में उतरने को मजबूर हो गया.
एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि बोइंग 777-300ER में सवार यात्रियों में चोटें आई हैं और एक यात्री की मौत हो गई है. विमान में कुल 211 यात्री और 18 चालक दल के सदस्य सवार थे." फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के मुताबिक, बोइंग 777 विमान सोमवार शाम 22.17 बजे स्थानीय समयानुसार ब्रिटेन से रवाना हुआ था.
BREAKING: Passenger dies and others injured due to severe turbulence on flight between Singapore and London
— The Spectator Index (@spectatorindex) May 21, 2024
विमान ने बैंकॉक के सुवर्णभूमि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी और स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे से कुछ देर पहले विमान उतरा. हवाई अड्डे के रनवे पर कई एम्बुलेंस यात्रियों का इलाज करने के लिए तैयार देखी गईं.
BREAKING - Singapore Airlines Boeing 777-300ER flight from London to Singapore hit by severe turbulence, one dead, multiple injured https://t.co/bsVYOcMygH pic.twitter.com/YeybJI1TYr
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) May 21, 2024
एक रिसर्च के मुताबिक 65 हजार फ्लाइट्स में से औसतन 55 सौ फ्लाइट टर्बुलेंस का शिकार होती हैं, कई बार टर्बुलेंस इतना खतरनाक हो जाता है कि यात्री की जान पर भी बन जाती है.
क्या होता है एयर टर्बुलेंस
टर्बुलेंस उस स्थिति को कहते हैं जब हवा की रफ्तार और उसके दबाव में इतना अंतर आ जाता है कि उससे प्लेन पर दबाव पड़ता है. इससे प्लेन को तेज झटके लगने लगते हैं. प्लेन में इतनी कंपन होने लगती है कि चीख पुकार मच जाती है. विमानन भाषा में इसे एयरक्राफ्ट कहते हैं. कई बार इसके नतीजे बहुत ही खतरनाक हो जाते हैं. गंभीर टर्बुलेंस में विमान की गति तक प्रभावित हो जाती है. विमान पर इतना दबाव होता है कि वह झटके से एकदम ऊपर उठ सकता है या बहुत नीचे आ सकता है. ऐसी स्थिति में प्लेन पर नियंत्रण रखना काफी मुश्किल हो जाता है.
टर्बुलेंस कई तरह से बन सकते हैं, इनमें तेज हवा से बनने वाला टर्बुलेंस सबसे ज्यादा खतरनाक होता है, चट्टानों से टकराकर कई बार हवा एक चक्रवात का रूप ले लेती है जो किसी भी विमान के लिए खतरनाक होता है, इसके अलावा तूफान भी इसका बड़ा कारण होता है, कभी-कभी यदि कोई विमान किसी दूसरे विमान के पास से गुजरता है तो वह एक-दूसरे के विमान के साथ आ रही हवा भी इसका कारण बन सकती है.