वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (US President Donald Trump) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) के साथ शुक्रवार को फोन पर हुई बातचीत में कश्मीर मामले (Kashmit Issue) पर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता के जरिए तनाव (India Pakistan Tension) कम किए जाने की महत्ता पर बल दिया. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का विशेष राज्य का दर्जा हटाने और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत के फैसले को लेकर न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बंद कमरे में हुई बैठक से पहले ट्रम्प और इमरान ने फोन पर बातचीत की.
बैठक के बाद व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव होगान गिडले ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर में हालात के संबंध में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता के जरिए तनाव कम करने की महत्ता बताई. ’’ यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर UNSC में बैठक शुरू, पाकिस्तान के दोस्त चीन ने किया था निवेदन
उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने अमेरिका और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संबंधों को आगे बढाने के तरीकों पर चर्चा की. इससे पहले, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद में कहा कि खान ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सुरक्षा परिषद की बैठक के संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति को “भरोसे में” लिया है.