Coronavirus Cases Update: स्लोवेनिया में COVID19 से हुई मौतों की संख्या एक हजार के पार, पिछले 24 घंटों में 31 संक्रमितों की हुई मौत
कोरोना वायरस/ प्रतीकात्मक (Photo Credits: IANS)

जुब्लजाना, 22 नवंबर: स्लोवेनिया में कोविड -19 से होने वाली मौतों की संख्या 1,000 का आंकड़ा पार कर गई है. यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में और 31 मौतें दर्ज हुई है, जिनके साथ यहां मरने वालों की कुल संख्या 1,026 हो गई है. वहीं इसी अवधि में 1,690 नए मामलों के साथ संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 64,123 हो गई है. देश में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 6,580 टेस्ट किए गए, जिनमें से 25.68 प्रतिशत पॉजीटिव आए.

वर्तमान में कुल 1,219 कोविड -19 मरीज अस्पतालों में हैं. वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 197 आईसीयू में हैं. स्लोवेनियाई प्रेस एजेंसी (एसटीए) के अनुसार, देश में कोविड -19 की दूसरी लहर में मरने वालों की संख्या पहली लहर में पंजीकृत संख्या की तुलना में बहुत अधिक है. पहली लहर में कोरोनावायरस की वजह से 108 लोगों की मौत हुई थी, वहीं सिर्फ नवंबर में 600 से अधिक लोग मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Coronavirus Update: दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू, 5,760 नए केस पाए जाने के बाद पीड़ितों की संख्या 17 लाख के पार, अब तक 46,573 मौतें

प्रधानमंत्री जानेज जानसा ने शुक्रवार रात ट्विटर पर घोषणा की कि, स्लोवेनिया में सरकारी विभागों को 5 दिसंबर तक बड़ी आबादी का कोरोनावायरस टेस्ट करने और स्वैच्छिक वैक्सीन के लिए उम्मीदवारों के पंजीकरण का निर्देश दिया गया है.