Coronavirus Cases Update in US: अमेरिका में COVID19 से मौतों की संख्या 2.8 लाख के पार, कुल संक्रमितों का आकड़ा 1.44 करोड़ तक पहुंचा
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

न्यूयॉर्क, 6 दिसंबर: अमेरिका में कोविड-19 (COVID19) से मरने वालों की संख्या भयावह स्तर 2.8 लाख को पार कर गई है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने जारी किए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को देश में मामलों की संख्या 1.44 करोड़ हो गई और मौतों की संख्या 2,80,090 हो गई थी. अमेरिका (America) में अब तक सबसे ज्यादा मौतें न्यूयॉर्क राज्य में 34,853 हो चुकी हैं. इसके बाद टेक्सस में 22,825 मौतें दर्ज हुईं हैं. वहीं कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा और न्यू जर्सी राज्यों में मरने वालों की संख्या 17 हजार से अधिक है. इलिनोइस, पेंसिल्वेनिया,मैसेचुसेट्स और मिशिगन राज्यों में कोरोनावायरस के कारण 10 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं.

दुनिया में इस महामारी के चलते हुईं कुल मौतों में से 18 फीसदी केवल अमेरिका में हुईं हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका में 1 दिसंबर को मौतों की संख्या 2.7 लाख से अधिक हो गई थी. इसके बाद पिछले चार दिनों से यहां रोजाना 2,500 से ज्यादा मौतें हो रही हैं. गुरुवार को तो अब तक की सर्वाधिक 2,879 मौतें हुईं. द कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार शुक्रवार को अमेरिकी अस्पतालों में अब तक के सबसे ज्यादा 1,01,276 लोग भर्ती थे.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: अमेरिका में COVID19 को लेकर भयवाह स्थिति, 24 घंटों में 2.25 लाख के करीब नए संक्रमित मामले दर्ज

इसी तरह शुक्रवार को मामलों को लेकर अब तक का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा 2,27,885 दर्ज हुआ. वॉशिंगटन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन के मॉडल के पूवार्नुमान की मानें तो मौजूदा हालात देखते हुए 1 अप्रैल 2021 तक संयुक्त राज्य में कोविड से 5,38,893 मौतें हो सकती हैं.