जापान में बैन हुई पोर्न मैगजीन, 2019 Rugby World Cup और 2020 Tokyo Olympics से पहले बुक स्टोर्स से हटाई गई xxx फोटोज वाली एडल्ट बुक्स
पोर्न मैगजीन,(Photo Credit :फाइल फोटो)

जल्द ही जापान (Japan) में 2019 रग्बी वर्ल्ड कप और 2020 टोक्यो ओलम्पिक्स (2019 Rugby World Cup and 2020 Tokyo Olympics) की शुरुआत होने वाली है. जापान ने अपनी छवि को सुधारने के लिए सबसे बड़ी रिटेल चेन पोर्न मैगजींस (Porn magazines) को बंद कर दिया है. खबरों के मुताबिक सेवेन- इलेवन (Seven-Eleven)और लॉसन (Lawson) दोनों मिलकर 34,000 स्टोर्स पूरे जापान में चलाते थे. इन सारे स्टोर्स से xxx फोटोज को सभी मैगजीन्स से अलग कर दिया गया है. दोनों कंपनियों को लगता है कि उनके इस कदम से बच्चों और महिलाओं के माहौल पर अच्छा असर पड़ेगा. जापान में 24 घंटे खुले रहने वाले स्टोर्स से लोग गरम खाने से लेकर कॉन्सर्ट टिकेट्स, बिल्स भरना, पार्सल भेजना और रिसीव करने जैसे सारे काम कर सकते हैं. युनिवर्सल स्टोर्स महिलाओं और बच्चों की सेवा कर रहे हैं. स्टोर्स में अडल्ट मैगजींस (adult magazines) खुले आम बिकते हुए देखकर टूरिस्ट हैरान हो जाते थे इसलिए ये बड़ा कदम उठाया गया.

यह भी पढ़ें : पोर्न पर लगाम लगाने के लिए चीन ने अपनाया नया पैंतरा, शिकायत करने वाले को दिए जाएंगे 61 लाख रुपए

क्योडो न्यूज के मुताबिक (Kyodo News) ये फैसला सिर्फ दो पॉपुलर चेन्स ने लिया है ताकि वर्ल्ड कप और समर ओलम्पिक गेम के दौरान बाहर से आने वाले लोगों पर जापान के बारे में गलत इम्प्रेशन न पड़े. सेवेन-इलेवन और लॉसन जैसे पॉपुलर स्टोर चेन्स जापान की बड़ी दुकानें मिनीस्टॉप (Ministop) और फैमिली मार्ट (Family Mart) के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. मिनीस्टॉप और फैमिली मार्ट ने साल 2017 से एक्स रेटेड ( X-rated ) रीडिंग मटेरियल्स बंद कर दिए हैं.

स्पोर्ट् गेम के दौरान जापान में बाहर से मिलियंस विजिटर्स के आने की संभावना है. जापान की रेप्युटेशन बचाने के अलावा विश्लेषकों का कहना है कि दुकानों पर अडल्ट मैगजीन की बिक्री भी बहुत कम हो रही थी क्योंकि इंटरनेट पर पोर्न बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं.