नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है. कश्मीर को लेकर बॉर्डर के उस पार से खूब बयानबाजी भी हो रही है. इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) ने एक बड़ा बयान दिया है. पाकिस्तान मीडिया (Pakistan Media) के अनुसार इमरान ने कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर से कर्फ्यू नहीं हटा लिया जाता, तब तक कश्मीर पर भारत के साथ बातचीत मुमकिन नहीं है.
इमरान खान (Imran Khan) ने आगे कहा कि भारत से तभी बातचीत होगी जब कश्मीर पर लिए गए अपने फैसले को भारत सरकार वापस लेगी. बताना चाहते है कि इमरान खान इस महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देनेवाले है. इस दौरान वह कश्मीर का मसला भी उठायेंगे. यह भी पढ़े-पाक पीएम इमरान खान ने माना कि भारत से युद्ध में हार सकता है पाकिस्तान, सांकेतिक रूप से किया स्वीकार
इमरान खान बोले-जब तक कर्फ्यू नहीं हटेगा, तब तक भारत के साथ बातचीत नहीं होगी-
Prime Minister of Pakistan, Imran Khan says, " there's no chance of talks with India on Kashmir until curfew is lifted": Pakistan media (file pic) pic.twitter.com/HV8aZIH0Jr
— ANI (@ANI) September 18, 2019
बता दें कि कश्मीर को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है.हालांकि कश्मीर को लेकर भारत ने अपना रूख पहले ही साफ कर दिया है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसपर पाकिस्तान के साथ किसी तरह की बातचीत नहीं होगी. भारत ने यह भी साफ किया है कि पाकिस्तान से सिर्फ पीओके को लेकर ही बातचीत होगी.