नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से मची तबाही चीन के बाद बाद इटली, स्पेन, ईरान दूसरे अन्य देशों में देखने को फिलहाल मिल ही रहा है. वहीं इस महामारी का पिछले दो हफ्ते से दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में भी तेजी से साथ देखा जा रहा है. यहां भी प्रतिदिन जहां मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं संक्रमण लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. यह महामारी आम हो या खास सब को एक के बाद निशाना बना रही है. अमेरिका से ही खबर है कि सीएनएन के एंकर क्रिस्टोफर कूमो (Christopher Cuomo) को कोरोना हो गया है. उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. खास बात ये है कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी क्रिस्टोफर अपने शो को घर से होस्ट करेंगे.
क्रिस्टोफर कूमो कोरोना हो गया है. मंगलवार को उन्होंने इसको लेकर खुद एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनका कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने कहा, “हालात बहुत मुश्किल हैं.और ये दिन ब दिन ये बिगड़ते ही जा रहे हैं. मैं भी संक्रमित हो गया हूं, पिछले दिनों मैं कई लोगों से मिला, उनमें से कुछ संक्रमित थे. मुझे बुखार और सांस लेने में दिक्कत है. आशा है कि बच्चों और पत्नी तक संक्रमण नहीं पहुंचेगा. ” बता दें कि सीएनएन के एंकर न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो के भाई हैं. जो सीएनएन न्यूज चैनल में काम करते हैं. यह भी पढ़े: कोरोना के कहर से दहला US: COVID-19 से अब तक अमेरिका 3000 लोगों की मौत, डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमित
Christopher Cuomo का ट्वीट:
— Christopher C. Cuomo (@ChrisCuomo) March 31, 2020
वहीं न्यजू एजेंसी एएनआई की तरफ से न्यूज चैनल सीएनएन के एंकर Christopher Cuomo का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इसको लेकर एक ट्वीट किया गया है. जिसमें सीएनएन के एंकर को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होने की बात कही गई है.
CNN Anchor Christopher Cuomo tests positive for Coronavirus pic.twitter.com/FkxCT0rxfG
— ANI (@ANI) March 31, 2020
बता दें कि इस महामारी का प्रकोप अमेरिका में पिछले दो हफ्ते से ज्यादा देखा जा रहा है. अमेरिका में अब तक जहां करीब 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौते हो चुकी हैं. वहीं करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में हैं. हालांकि संक्रमित लोगों में करीब 2 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. जिन्हें अस्पताल से अपने घर को जाने को लेकर छुट्टी दे दी गई है. देश में तेजी के साथ बढ़ते इस महामारी को लेकर अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप भी परेशान है कि इस महामारी से वे कैसे लड़ें. क्योंकि अभी तक दुनिया का कोई देश के बीमारी की दवा खोज नहीं पाया है.