Fact Check: क्या पाकिस्तान के साथ युद्ध में भारत को ज्यादा नुकसान हुआ? CNN के नाम से वायरल इन्फोग्राफिक निकला फर्जी, PIB ने किया खुलासा
Photo- @DDNewslive/X

Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक इन्फोग्राफिक तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिकी न्यूज़ चैनल CNN का लोगो लगा हुआ है. इस इन्फोग्राफिक में भारत और पाकिस्तान के बीच कथित नुकसान की तुलना की गई है. लेकिन अब PIB Fact Check ने इस वायरल पोस्ट को पूरी तरह फर्जी करार दिया है. PIB ने साफ कहा है कि यह इन्फोग्राफिक झूठा है और एक प्रोपेगेंडा अभियान का हिस्सा है. CNN ने इस तरह की कोई खबर या इन्फोग्राफिक न तो प्रकाशित और न ही प्रसारित किया है.

सरकार ने लोगों से अपील की है कि ऐसी भ्रामक जानकारी पर यकीन न करें. ऐसी किसी भी खबर को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें. फेक न्यूज से बचाव के लिए आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें.

ये भी पढें: Fact Check: भारतीय महिला पायलट की गिरफ्तारी महज अफवाह, PIB ने अल जज़ीरा की रिपोर्ट को बताया फेक न्यूज; VIDEO

क्या पाकिस्तान के साथ युद्ध में भारत को ज्यादा नुकसान हुआ?

'ऑपरेशन सिंदूर' से पाक को भारी नुकसान

गौरतलब है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. भारतीय वायुसेना की 25 मिनट की स्ट्राइक में पाकिस्तान और PoJK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. भारत के टॉप मिलिट्री अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पाकिस्तान के 35-40 सैनिक भी मारे गए और कुछ फाइटर जेट भी गिराए गए.

भारत की आकाश एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के जवाबी ड्रोन और मिसाइल हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया.

'न्यूक्लियर इंस्टॉलेशन पर कोई हमला नहीं किया'

एयर मार्शल भारती ने कहा कि हमारी battle-proven सिस्टम ने दुश्मन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. किराना हिल्स पर हमले की बात पर भारती ने साफ कहा – “हमने वहां कोई हमला नहीं किया। ये अफवाह है.”