New Swine Flu: अमेरिकी विज्ञान पत्रिका पीएनएएस (US science journal PNAS) में सोमवार को प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, चीन के शोधकर्ताओं (Researchers in China) ने एक नए प्रकार के स्वाइन फ्लू (New Type of Swine Flu) की खोज की है, जो एक नई महामारी (New Pandemic) का कारण बन सकता है. इस नए स्वाइन फ्लू (New Swine Flu) को जी-4 (G-4) नाम दिया गया है, जो आनुवांशिक रूप से एच1एन1 तनाव (H1N1 Strain) से उभरा है, जो साल 2009 में एक महामारी (Pandemic) का कारण बना था. चीनी विश्वविद्यालयों और चीन के सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के लेखकों, वैज्ञानिकों का कहना है कि इसमें मनुष्यों को संक्रमित करने के लिए अत्यधिक अनुकूल होने के सभी संकेत मौजूद हैं.
साल 2011 से 2018 तक, शोधकर्ताओं ने 10 चीनी प्रांतों के बूचड़खानों में सूअरों से 30,000 नेजल स्वैब (Nasal Swabs From Pigs) लिए और एक पशु चिकित्सा अस्पताल में उन्होंने 179 स्वाइन फ्लू के वायरस को अलग करने की अनुमति दी. इनमें से बहुसंख्यक एक नए प्रकार के थे, जो साल 2016 से सूअरों के बीच प्रभावी रहे हैं.
शोधकर्ताओं ने इसके बाद अपनी खोज में विभिन्न प्रयोगों को अंजाम दिया. इस दौरान जी-4 को अत्यधिक संक्रामक माना गया है, क्योंकि ये मानव कोशिकाओं में अधिक गंभीर लक्षण पैदा करने में सक्षम है, जैसे-बुखार, खांसी और छींक इत्यादि. यह भी पढ़ें: अपने इम्यून सिस्टम को कैसे मजबूत बनाएं? जीवनशैली में शामिल ये 5 आदतें शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में हैं मददगार
परीक्षणों से यह भी पता चला है कि सीजनल फ्लू से संक्रमित होने पर किसी भी प्रकार की इम्यूनिटी इंसान को जी-4 से सुरक्षा नहीं प्रदान करता है. यह वायरस पहले ही जानवरों से मनुष्यों तक पहुंच चुका है, लेकिन अभी तक इसका कोई प्रमाण सामने नहीं आया है कि यह इंसान से इंसान तक फैल सकता है और यह वैज्ञानिकों की चिंता का मुख्य विषय हो सकता है. शोधकर्ताओं ने लिखा है-यह चिंता का विषय है कि जी-4 वायरस मानव संक्रमण, मानव अनुकूलन को आगे बढ़ाएगा और मानव महामारी के खतरे को जन्म देगा.