इजरायल (Israel) में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट (New COVID Variant) मिला है. इस वेरिएंट से अब तक दो लोगों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि वे इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं. यह नया वेरिएंट कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो सब-वेरिएंट BA.1 और BA.2 का मेल है. COVID-19: देश पर मंडरा रहा कोरोना की चौथी लहर का खतरा, चीन और दक्षिण पूर्व एशिया में बढ़ते मामलों से सरकार अलर्ट.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर उतरे दो यात्रियों की RT PCR रिपोर्ट में यह नया वेरिएंट पाया गया है. अभी पूरी दुनिया को इस वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं. चीन सहित दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप के कई देशों में इस समय कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे समय में नया वेरिएंट खतरनाक साबित हो सकता है.
कोरोना के इस नए वेरिएंट की उत्पत्ति कहां से हुई है इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय के पास फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नचमन ऐश ने कहा कि वेरिएंट की उत्पत्ति इजराइल में हुई हो सकती है और संभव है कि दोनों यात्री फ्लाइट की यात्रा से पहले ही संक्रमित हुए हों.
क्या हैं लक्षण
इजरायल में नए वेरिएंट के जो दो मामले सामने आए हैं, उनमें हल्का बुखार, सिरदर्द और मांसपेशियों का विकार के हल्के लक्षण देखने के मिले हैं. हालांकि, यह बेहद खतरनाक नहीं दिख रहा है, क्यों कि इसके मरीजों को कोई विशेष मेडिकल सुविधा की जरूरत नहीं है.