नेपाल: पिछले 24 घंटें में कोरोना के 166 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 1567 हुई
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: लगभग पुरे विश्व में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. देश में इस महामारी के अबतक 1 लाख 82 हजार 1 सौ 43 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 5 हजार 1 सौ 64 लोगों की मौत हुई है. वहीं बात करें पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) के बारे में तो ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार यहां कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार 5 सौ 67 हो गई है. नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 166 नए मामले सामने आए हैं.

बता दें कि नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) को दो जून तक के लिए बढ़ा दिया है और यह उन देशों में शुमार है जहां कोरोना वायरस के बहुत कम मामले हैं. इसके अलावा नेपाल ने सभी घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन 14 जून तक के लिए निलंबित कर रखा है.

यह भी पढ़ें- India-Nepal Border Dispute: भारत के साथ सीमा विवाद के बीच नेपाल सरकार ने संसद में संविधान संशोधन विधेयक पेश किया

वहीं दुनिया भर में कोरोना महामारी की संख्या 61 लाख 60 हजार के करीब पहुंच गई है. पुरे विश्व में इस महामारी से अबतक करीब 3.71 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है. दुनिया भर के लोगों के लिए राहत भर खबर यह है कि इस महामारी से अब तक 27.38 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं.

पूरी दुनिया में इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह अमेरिका (United States) है. अमेरिका में इसके मरीजों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच चुकी है, जबकि 1 लाख 5 हजार 5 सौ 57 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.