Nepal: दारचुला जिले में हिमस्खलन के बाद 5 लोग लापता
Avalanche (Photo Credit: Wikimedia commons)

काठमांडू, 3 मई: नेपाल के दारचुला जिले में हिमस्खलन के बाद चार महिलाएं और एक पुरुष लापता हो गए हैं. एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, मुख्य जिला अधिकारी किरण जोशी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 2.45 बजे हुए हिमस्खलन के बाद शुरू में 12 लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी, लेकिन बाद में सात लोगों ने स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया. यह भी पढ़ें: Nepal Earthquakes: लगातार भूकंप के 2 झटकों से दहला नेपाल, आधी रात को 4.8 और 5.9 की तीव्रता से हिली धरती

जोशी ने कहा, पांच लोग अभी भी लापता हैं. हम अभी भी उनके ठिकाने के बारे में अनजान हैं. रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है. अधिकारी ने कहा कि लगातार बारिश और बर्फबारी से बचाव अभियान में परेशानी आ रही है.

जोशी ने कहा, अगर मौसम में सुधार होता है तो हम बुधवार को बचाव अभियान के लिए एक हेलीकॉप्टर भेजने की योजना बना रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोग यार्सागुम्बा नामक कैटरपिलर फंगस इकट्ठा कर रहे थे, इस दौरान वह हिमस्खलन की चपेट में आ गए.