काठमांडू: एक ओर जहां उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश (Heavy Rainfall) लोगों पर कहर बरपा रही है तो वहीं नेपाल (Nepal) में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ और भूस्खलन (Flood and Landslide) से हाहाकार मचा हुआ है. इस प्राकृतिक आपदा से अपनी जिंदगियों को बचाने के लिए लोग जद्दोजहद कर रहे हैं. नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आने से 43 लोगों की मौत (43 People died) हो गई है, जबकि 24 लोग लापता (24 Missing) बताए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार, इस त्रासदी के चलते करीब 20 लोग घायल (20 Injured) हुए हैं, जबकि करीब 50 लोगों को बचा लिया गया है. हालांकि बाढ़ और भस्खलन में फंसी जिंदगियों को बचाने और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए राहत-बचाव कार्य जोरों पर है.
नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही-
#UPDATE Nepal Police: 43 people dead, 24 missing, & 20 injured due to flooding and landslide in the country, following incessant rainfall. pic.twitter.com/S4gtQGUjJA
— ANI (@ANI) July 14, 2019
खबरों के मुताबिक, नेपाल में करीब 200 से भी ज्यादा स्थानों की पहचान मानसून संबंधित आपदाओं के लिए अतिसंवेदनशील क्षेत्र के रूप में की गई है. भारी बारिश से मची तबाही के बीच राहत बचाव दल, राहत कार्यों और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. यह भी पढ़ें: असम और बिहार में बाढ़ से जिंदगी बेहाल, अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना, गृह मंत्री अमित शाह ने की उच्चस्तरीय बैठक
राजधानी काठमांडू में भी मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इन मृतकों में तीन सदस्य एक ही परिवार के थे, जबकि अन्य तीन लोग पूर्व के खेतांग जिले में हुए भूस्खलन के दौरान मारे गए. उधर नेपाल के प्रधानमंत्री खडग प्रसाद शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने भारी बारिश के चलते आई बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आकर मरने वाले लोगों और उनके परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.