काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) पर बुधवार को 19 लोगों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में अभी तक 15 लोगों की मौत की खबर है. 15 शव बरामद कर लिए गए हैं. नेपाल पुलिस ने X पर एक पोस्ट के जरिए या जानकारी दी. उन्होंने बताया, "15 शव बरामद कर लिए गए हैं. विमान में सौर्य एयरलाइंस के कुल 19 कर्मचारी सवार थे. चार लोगों को बचाया गया है."
पुलिस के अनुसार, विमान के कैप्टन मनीष शाक्य को मलबे से बचा लिया गया है और इलाज के लिए सिनामंगल के केएमसी अस्पताल ले जाया गया. त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 11 बजे हुई, जब सौर्य एयरलाइंस का पोखरा जाने वाला विमान रनवे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
प्लेन क्रैश में 15 लोगों की मौत
#Update मिति २०८१/०४/०९ गते ११:०० बजे त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रिय विमानस्थल, काठमाडौंमा भएको सौर्य एयरलाइन्सको विमान दुर्घटना सम्बन्धमा
विमानमा सवार: १९ जना (मर्मतको लागि पोखरा जान लागेको, सम्पूर्ण सौर्य एयरलाइन्सका कर्मचारीहरू)
मृत्यु- १५ जना,
उद्दार- ४ जना pic.twitter.com/fVyTCtZRkD
— Nepal Police (@NepalPoliceHQ) July 24, 2024
घटनास्थल का वीडियो
मिति २०८१।०४।०९ गते त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रिय विमानस्थल, गौचर काठमाण्डौमा भएको सौर्य एयरलाइन्सको विमान दुर्घटना पश्चात उद्धार कार्यमा नेपाल प्रहरी pic.twitter.com/0t2OAh2DZK
— Nepal Police (@NepalPoliceHQ) July 24, 2024
प्रारंभिक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक प्लेन सौर्य एयरलाइंस का था. प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था. हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.
द काठमांडू पोस्ट ने बताया कि पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू सहित 19 लोग सवार थे, जो सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं.