पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 13000 करोड़ रुपए लेकर फरार हुआ नीरव मोदी (Nirav Modi) इन दिनों लंदन में मौज की जिंदगी गुजार रहा है. भगोड़ा नीरव मोदी आज भी विदेश में लग्जरी लाइफ जी रहा है. भारत में हजारो करोड़ रूपये के घोटाले के बाद हीरा कारोबारी नीरव मोदी लंदन (London) में है, वो वेस्ट एंड स्थित एक शानदार अपार्टमेंट में रह रहा है. द टेलीग्राफ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक नीरव मोदी यहीं से अपने हीरे का बिजनेस चला रहा है. यूके के एक समाचार पत्र ने शनिवार को उसका एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि उसने एक एक महंगी कंपनी की जैकेट भी पहन रखी है.
जैकेटे की कीमत कम से कम दस हजार पाउंड यानी 9 लाख रुपए बताई गई है, जिसे शुतुरमुर्ग के पंखों से बनाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक नीरव मोदी तीन बेडरूम वाले में जिस फ्लैट में रहा रहा है उसकी कीमत भी लाखों में है. द टेलीग्राफ द्वारा जारी किए गए करीब दो मिनट के वीडियो में रिपोर्टर ने नीरव मोदी से भारत में की गई धोखाधड़ी पर उसका पक्ष जानना चाहा तो उसने किसी बात का जवाब नहीं दिया. रिपोर्टर ने जितनी बार उससे सवाल पूछे उसने हर बार ‘नो कमेंट्स’ कहा.
पीएनबी घोटाले के बाद फरार होने वाले जिस नीरव मोदी की भारतीय जांच एजेंसियां तलाश कर रही हैं. वो लंदन में बेखौफ रह रहा है. हालांकि भारत में उसकी संपत्तियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. नीरव मोदी का अलीबाग स्थित बंगला शुक्रवार को ढहा दिया गया था. बंगले को 30 किलो डायनामाइट का इस्तेमाल कर ढहाया गया. समुद्र तट के पास बने इस बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए थी.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के सिलसिले में यूके के अधिकारियों से खुश नहीं हैं. एजेंसियों का कहना है कि मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने के बाद हमने ब्रिटेन के अधिकारियों को उनके पते पर प्रत्यर्पण का अनुरोध भेजा. अधिकारियों से उम्मीद की जाती थी कि वे मोदी को अस्थायी रूप से गिरफ्तार करेंगे, ताकि न्यायिक प्रक्रिया शुरू हो सके लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.