कोरोना के आगे बेबस हुआ दुनिया का सबसे ताकतवर देश US, 24 घंटो के भीतर गई 2000 लोगों की जान
कोरोना का प्रकोप/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: AFP)

कोरोना वायरस के कारण दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका समझ नहीं पा रहा है कि कैसे अपने नागरिकों की जान बचाएं. अमेरिका में कोरोना वायरस के प्रकोप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर 24 घंटे के बाद वहां हजारों लोगों की जान जा रही है. कोरोना वायरस से अब तक अमेरिका में 10,800 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,66,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं समाचार एजेंसी एएफपी (AFP) ने सीएसएसई (Johns Hopkins University) द्वारा जारी किए गए पिछले 24 घंटे के आंकड़ो पर नजर डालें तो 2000 लोग कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर अमेरिका में न्यूयॉर्क इस में देखा जा रहा है. न्यूयार्क में मरने वालों की संख्या 4,758 तक पहुंच गई है और 1,30,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस संख्या में लगातार इजाफा भी हो रहा है.

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में आने वाले समय बड़ी त्रासदी देखी जा सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस कार्य बल के सदस्यों ने कहा कि नए आंकड़ों के आधार पर गणना में बताया गया है कि इस वायरस से अब 1,00,000 से कम मौत की आशंका है. इससे पहले की गणना में कहा गया था कि इस वायरस से देश में 1,00,000 और 2,00,000 लोगों की मौत हो सकती है.

अमेरिका में कोरोना वायरस का असर इंसान पर तो हो ही रहा है. वहीं जानवरों पर इसका असर नजर आने लगा है. कोरोना वायरस के कारण एक बाघिन संक्रमित है. वहीं अगर दुनिया की बात करें तो अमेरिका की करीब 85 प्रतिशत आबादी किसी न किसी तरह से घरों में सिमटी हुई है. पिछले कुछ हफ्तों से यूरोप इस संकट का केंद्र बना हुआ है लेकिन ऐसे संकेत मिले हैं कि यह महामारी वहां चरम पर पहुंच सकती है.