पूर्व पीएम नवाज और मरियम के लौटने से पहले पाकिस्तान में 2 धमाके, 115 मरे और 250 से ज्यादा घायल
पाकिस्तान में धमाका (Photo Credit-VOA DEEWA Twitter)

लाहौर: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम के स्वदेश लौटने से पहले देश में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है, लेकिन महज 6 घंटों के अंदर 2 बड़े बम धमाकों से पाकिस्‍तान दहल उठा जिसने वहां की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए. दोनों धमाकों में अब तक 115 लोगों के मारे जाने की खबर है. साथ ही  इस धमाके में बलूचिस्तान अवामी पार्टी के उम्मीदवार सिराज रायसानी की भी जान चली गई. सिराज बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री नवाब असलम रायसानी के भाई थे.

नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने से चंद घटों पहले शुक्रवार को 2 बम धमाके हुए. दोपहर को हुए पहले बम धमाके में 4 लोग मारे गए जबकि कुछ देर बाद चुनाव प्रचार के दौरान बलुचिस्तान में धमाका हो गया जिसमें उम्मीदवार समेत 111 लोगों की मौत हो गई.

वही बताना चाहते है कि पनामा पेपर केस में कैद की सजा पाने वाले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियमको लाहौर लौटते ही गिरफ्तार कर लिया गया.

नवाज शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को 7 साल कैद की सजा सुनाई गई थी.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार विस्फोटक एक मोटर साइकल पर लगाए गए थे. यह मोटर साइकल जैसे ही दुर्रानी के वाहन के करीब आई वैसे ही उसमें विस्फोट हो गया.

ज्ञात हो कि पाकिस्तान में चुनाव जुलाई 25 से होने हैं. इस मामले का असर पाकिस्तान के चुनाव पर भी होगा. तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा। शरीफ के खिलाफ याचिका देने वालों में एक इमरान खान भी थे.