यांगून, 7 मई : म्यांमार के आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है इस साल 31 मार्च को समाप्त 12 महीने में देश में बिजली गिरने की घटनाओं में कुल 73 लोगों की मौत हो गई.
आधिकारिक टेलीविजन चैनल एमआरटीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि म्यांमार में पिछले साल 1 अप्रैल से इस साल 31 मार्च तक बिजली गिरने की कुल 67 घटनाएं हुईं. इनमें 73 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हुए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि देश भर में बिजली गिरने से होने वाली मौतों की संख्या इस अवधि के दौरान तेज हवाओं के कारण होने वाली मौतों से अधिक है. यह भी पढ़ें : नाबालिग से बलात्कार एवं उसे गर्भवती करने के आरोप में बिहार से एक व्यक्ति धरा गया
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश का आपदा प्रबंधन विभाग बिजली गिरने से होने वाली मौतों की संख्या को कम करने के लिए लोगों में सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ा रहा है.