Murder for Job Promotion: नौकरी (Job) करने वाला कोई भी शख्स चाहता है कि उसे उसकी सैलेरी के साथ-साथ उसका प्रोमोशन भी हो. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कर्मचारी के हिसाब से चीजें नहीं चलती हैं फिर उसे अपने बॉस (Boss) पर गुस्सा आता है. अमेरिका (America) में करीब आठ साल पहले एक ऐसा ही कुछ हुआ. नौकरी में प्रमोशन (Promotion) न मिलने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि उसने बॉस समेत पूरे परिवार को गुस्से में आकर एक एक करके सभी को मार डाला. इस खौफनाक वारदात को आजम देने वाले शख्स का नाम 58 वर्षीय फांग लु (Fang Lu) है. जो चीन का रहने वाला है.
मारे गए लोगों में बॉस माओये, उसकी 9 साल की बटी, 7 साल का बेटा और पत्नी मेइक्सी शामिल है. इन सभी के सिर पर गोली मारी गई थी. इस हत्या को आरोपी ने 2014 में अंजाम दिया था. हत्या को करीब 8 साल का वक्त गुजर चुका है. लेकिन इस शख्स की गिरफ्तारी अब संभव हो पाई है. अमेरिका की पुलिस को इस गिफ्तारी में इतना लंबा समय क्यों लगा अब ये भी जान लीजिए. यह भी पढ़े: Gurugram: थप्पड़ मारने से नाराज व्यक्ति ने किराना दुकान के मालिक की गोली मारकर हत्या की, गिरफ्तार
Houston Chronicle के रिपोर्ट के मुताबिक, फांग लु को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से गिरफ्तार किया गया. वह हत्या के बाद अमेरिका से भागकर अपने देश चीन चला गया था. इस बीच यूएस की पुलिस ममाले की जांच पड़ताल में जुटी थी. लेकिन देश छोड़ने की वजह से पुलिस के गिरफ्तार से फांग लु बाहर था. लेकिन करीब 8 साल बाद जब वह एक बार फिर से अमेरिका आया तो पुलिस ने उसके गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार होने के बाद फांग लु ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि प्रमोशन के बजाय बॉस ने उसको भला-बुरा कहा था. इस कारण ऑफिस में उसकी काफी इन्सल्ट हुआ. जिस इन्सल्ट को बर्दास्त नहीं कर सका और उसने बॉस समेत पूरे परिवार को मार डाला और अमेरका से भागकर अपने देश रहने के लिए चला गया.