नई दिल्ली, 18 जुलाई: लगभग पूरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच खबर आ रही है कि चीन (China) में एक नए वायरस का मामला सामने आया है, और इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नए वायरस का नाम मंकी बी वायरस (Monkey B Virus) है. इस वायरस के चपेट में आने से चीन की राजधानी बीजिंग (Beijing) स्थित एक पशु चिकित्सक की मौत हो गई. सुखद भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस का लक्षण अबतक मृतक के परिवार में नहीं पाया गया है.
मृतक पशु चिकित्सक की उम्र 53 साल बताई जा रही है. मृतक चिकित्सक गैर-मानव प्राइमेट्स पर शोध करने वाली संस्था के लिए काम करता था. बीते मार्च महीनें की शुरुआत में दो मरे हुए बंदरों की चीरफाड़ के एक महीने बाद पशु चिकित्सक में उल्टी और मिचली के शुरुआती लक्षण देखे गए थे. चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के साप्ताहिक अंग्रेजी प्लेटफॉर्म चाइना सीडीसी ने बीते शनिवार को इसका खुलासा किया.
यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | चीन में महामारी के बाद सुधार की लय बिगड़ने से आर्थिक वृद्धि सुस्त पड़ी
बताया जा रहा है कि मंकी बी वायरस से संक्रमित होने के बाद पशु चिकित्सक ने कई अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन वह जिंदगी की जंग जीत नहीं सका और 27 मई को उसकी मौत हो गई. इससे पहले चीन में इस प्रकार की महामारी का कोई संकेत नहीं मिला था.
गौरतलब हो कि इस जानलेवा वायरस की पहचान 1932 में हुई थी. यह वायरस सीधे संपर्क और शारीरिक स्रावों के आदान-प्रदान से फैलता है. मंकी बी वायरस से संक्रमित मरीजों में मृत्यु दर 70 प्रतिशत से 80 प्रतिशत है.