पूर्व कप्तान अजहर की इमरान खान को दो टूक सलाह, कहा- पाकिस्तान के लिए...
अजहर और इमरान खान (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान को हर तरफ से बधाईयां मिल रही है. इमरान के साथ क्रिकेट खेल चुके कई दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों को उम्मीद है कि वे (इमरान खान) बतौर पीएम कई अच्छे फैसले लेंगे. साथ ही उन्हें उम्मीद है कि इससे भारत-पाकिस्तान के रिश्ते भी सुधरेंगे। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान साहसिक निर्णय करेंगे जैसा कि वह अपने क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने के दौरान करते थे. बताना चाहते है कि इमरान खान 18 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

इंटरनेशनल मैचों में इमरान की घातक गेंदबाजी का सामना कर चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन  ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के लिए आगे की राह बेहद कठिन है और कई मुद्दों को उन्हें ठीक करना है. भारत के पूर्व कैप्टन ने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर कप्तान के रूप में उन्होंने बेहद सकारात्मक, साहसिक फैसले लिए थे. उन्हें वैसा ही करना चाहिए (देश का पीएम बनने पर). यह भी पढ़े-पूर्व कप्तान गावस्कर ने इमरान खान को दिया बड़ा झटका, कहा-शपथ में शामिल होने...

बता दें कि पाकिस्तान में हुए आम चुनाव 2018 में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इसांफ (PTI) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पाकिस्तान में कुल 270 सीटों के लिए चुनाव हुआ था. इमरान खान ने खुद पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की थी.