America: विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा- अमेरिका लेबनानी सेना को समर्थन रखेगा जारी
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Photo Credit-Getty)

बेरूत:  अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने शनिवार को कहा कि अमेरिका लेबनानी सेना (Lebanese Armed) को अपना समर्थन देना जारी रखेगी. नेशनल न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक, आर्म्ड फोर्सेज के कमांडर जोसेफ एओउन (Joseph Aoun) के साथ बैठक के दौरान माइक ने कहा, "हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी रणनीतिक साझेदार लेबनानी सेना को समर्थन देना जारी रखेंगे."

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिका लेबनान को सैन्य सहयोग का सबसे बड़ा प्रदाता है. लेबनान को 2006 में इजरायल से युद्ध के बाद से लगातार सभी अमेरिकी सरकारों से 1.5 अरब डॉलर की कुल सहायता मिल चुकी है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका साझा चिंताओं वाले मुद्दों को लेकर किम जोंग-उन से करेगा बातचीत: विदेश मंत्री माइक पोम्पियो

पोम्पियो ने कहा कि लेबनान में शांति और समृद्धि कायम रखने के लिए वॉशिंगटन लेबनान के साथ लगातार काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. पोम्पियो का दो-दिवसीय लेबनान दौरा समाप्त हो गया है जहां उन्होंने लेबनानी अधिकारियों से हिजबुल्ला तथा दोनों देशों के हितों से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा की.