Barack Obama, Michelle Obama | X

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन तलाक की अफवाहों पर खुलकर बात की, जो महीनों से सोशल मीडिया पर चल रही थीं. उन्होंने साफ किया कि उनका राजनीति से दूर रहना या कुछ इवेंट्स में न जाना, शादी में दरार का संकेत नहीं है, बल्कि यह उनके स्वास्थ्य और मानसिक शांति को प्राथमिकता देने का फैसला था.

उन्होंने कहा, "मैंने वो किया जो मेरे लिए सबसे बेहतर था, न कि वो जो मुझे करना 'चाहिए' था या जो लोग मुझसे उम्मीद करते हैं."

सोपिया बुश के पॉडकास्ट Work in Progress में 61 वर्षीय मिशेल ने बताया कि अब वह अपने जीवन में अपना शेड्यूल खुद तय करती हैं और पहले ऐसा नहीं कर पाती थीं क्योंकि उन्होंने खुद को यह आजादी दी ही नहीं. उन्होंने कहा, "मैंने अपने बच्चों की जिंदगी को अपनी इच्छाओं को रोकने का बहाना बना लिया था."

तलाक की अफवाहें कैसे शुरू हुईं?

जनवरी में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा जब जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में अकेले पहुंचे और मिशेल ओबामा अनुपस्थित रहीं, तभी से अफवाहों ने जोर पकड़ा. इसके कुछ ही दिन बाद मिशेल ने ऐलान किया कि वह डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे उद्घाटन में नहीं जाएंगी, जिससे लोगों ने मान लिया कि दोनों के बीच कुछ गड़बड़ है. लेकिन मिशेल ने इन कयासों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, "ये मेरी सीमाओं को तय करने का निर्णय था, न कि किसी वैवाहिक समस्या का संकेत."

छलका मिशेल ओबामा का दर्द

मिशेल ओबामा ने एक अहम बात कही, "समाज को ये मानना मुश्किल लगता है कि एक महिला बस अपने लिए निर्णय ले रही है. इसलिए लोगों ने मान लिया कि मैं तलाक ले रही हूं." उन्होंने यह भी कहा कि महिलाएं अक्सर दूसरों को निराश न करने की कोशिश में खुद को आखिरी पायदान पर रख देती हैं, और जब वे अपनी भलाई के लिए कुछ करती हैं, तो लोग उन्हें संदेह की नजर से देखने लगते हैं.

बराक ओबामा का भी खुलासा

पॉडकास्ट से कुछ दिन पहले, बराक ओबामा ने हैमिल्टन कॉलेज के एक कार्यक्रम में स्वीकार किया कि उनका राष्ट्रपति बनना उनकी शादी के लिए एक चुनौती भरा दौर था. उन्होंने कहा, "मैं एक गहरे घाटे में था अपनी पत्नी के साथ अब मैं कोशिश कर रहा हूं कि कुछ मजेदार चीजें करके उन सब बाहर निकलूं."

मिशेल ओबामा के दिल की बात

अपनी चर्चित पुस्तक Becoming में मिशेल ने खुलकर बताया था कि कैसे बराक की राजनीतिक महत्वाकांक्षा ने उनकी शादी को अकेलेपन और निराशा की तरफ धकेला. उन्होंने इसमें बताया, "10 साल ऐसे थे जब मैं उन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाती थी." उन्होंने यह भी लिखा है, "मैं 10 बुरे सालों को 30 अच्छे सालों के लिए कुर्बान कर सकती हूं. सब नजरिया है."