मेक्सिको सिटी, 2 अक्टूबर: मेक्सिको के तमाउलिपास राज्य में सांताक्रूज चर्च की छत गिरने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य लोग फंसे हुए हैं. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: Mexico Road Accident: मेक्सिको में बड़ा हादसा, ट्रक दुर्घटना में 10 प्रवासियों की मौत, 25 घायल, अस्पताल में चल रहा है इलाज
पुलिस के अनुसार, ढहने के समय लगभग 100 लोग एकत्र थे. स्थानीय मीडिया ने बताया कि बपतिस्मा कार्यक्रम का आयोजन था. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि फंसे हुए लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं और बचाव कार्य जारी हैं.
देखें वीडियो:
MEXICO: Church collapses during baptism ceremony in #Ciudad Madero, killing at least 5 people. Dozens more still trapped.#Mexico #Madero #BreakingNews #collapse #church pic.twitter.com/a8SCaBzYor
— Anchor Manish Kumar (@manishA20058305) October 2, 2023
ब्रिटिश समाचार प्रसारक की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर मौजूद छवियों में चर्च की इमारत खंडहर हो गई है और लोग मलबे के चारों ओर भीड़ लगाकर अंदर फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं. स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह घटना छत में खराबी के कारण हुई.