इस्लामाबाद: हाल ही में पाकिस्तानी सेना द्वारा बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan) के तुरबत शहर (Turbat) में एक महिला और उसकी चार साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से बलूचिस्तान के लोग इस इस कायराना हरकत को लेकर पाकिस्तानी सेना के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन व्यक्त कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीते रविवार को बलूच समुदाय के सदस्यों ने यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के 10 डाउनिंग स्ट्रीट (10 Downing Street) के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें इससे पहले बलूच समुदाय के सदस्यों ने बीते रविवार को ही जर्मनी में भी अपना विरोध प्रदर्शन व्यक्त किया था. यह प्रदर्शन बीते शनिवार को बलूच राष्ट्रीय आंदोलन द्वारा आयोजित किया गया है. इसके साथ ही मृतक महिला को इंसाफ दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन मुहीम भी चला रखा है. जस्टिस फॉर नाज वीबी नाम से यह अभियान ऑनलाइन चलाया जा रहा है.
Members of Baloch community in the United Kingdom yesterday staged a protest outside 10 Downing Street, against the killings of Baloch women at the hands of Pakistan's paramilitary forces in Balochistan province. pic.twitter.com/a2VY0NDNGG
— ANI (@ANI) July 20, 2020
यह भी पढ़ें- बलूचिस्तान नेता शम्स बलोच ने खोला पाक के खिलाफ मोर्चा, कहा- पाकिस्तान एक वायरस, मानवता के नाम पर धब्बा
बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में मलिका नाज (Malika Naz) नामक एक महिला और उसकी चार साल की मासूम बेटी की दन्नोक तहसील में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लोगों का आरोप है कि मां और बेटी की हत्या को बलूचिस्तान में सत्तारूढ़ बलूचिस्तान अवामी पार्टी (Balochistan Awami Party) के आत्मघाती दस्ते ने अंजाम दिया है.