PNB घोटाला: एंटीगुआ के पीएम गैस्टन ब्राउन ने मेहुल चोकसी को बताया 'धोखेबाज', कहा- जल्द भेजा जाएगा भारत
एंटीगुआ के पीएम गैस्टन ब्राउनी और मेहुल चोकसी (Photo Credits: ANI/PTI)

कैरेबियाई देश एंटीगुआ और बारबुडा (Antigua and Barbuda) के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन (Gaston Browne) ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी (PNB Scam) के मामले में फरार मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को 'धोखेबाज' (Crook) बताया है. गैस्टन ब्राउन ने कहा कि मुझे पर्याप्त जानकारी मिली है कि मेहुल चोकसी एक धोखेबाज है. उसकी अपील समाप्त होने के तुरंत बाद उसे निर्वासित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जांच एजेंसियां एंटीगुआ आकर मेहुल चोकसी से पूछताछ करने के लिए स्वतंत्र हैं.

गैस्टन ब्राउन ने कहा कि उसका मामला अदालत के पास है. अभी तो हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन इतना कहना चाहता हूं कि हमारा मेहुल चोकसी को एंटीगुआ और बारबुडा में रखने का इरादा नहीं है. ज्ञात हो कि मेहुल चोकसी (60) ने नवंबर, 2017 में निवेश के जरिए नागरिकता कार्यक्रम (CIP) का इस्तेमाल करते हुए एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता हासिल की थी. यह भी पढ़ें- PNB घोटाला: मेहुल चोकसी का नया बहाना, आर्थिक भगोड़ा ठहराए जाने को चुनौती देने के बाद देरी के लिए 'तूफान' को बताया जिम्मेदार.

देखें वीडियो-

मेहुल चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 13,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत किये जाने से कुछ दिन पहले पिछले साल जनवरी में भारत छोड़ दिया था. पीएनबी घोटाले का मामला साल 2018 में सामने आया था.