Earthquake: अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता का बेहद शक्तिशाली भूकंप, चीन से सटे इलाकों में भी असर
Earthquake (Photo Credit : Twitter)

अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 थी. चीन की सीमा से सटे इलाकों में भी भूकंप का असर देखने को मिला. ये झटके ऐसे वक्त पर आया, जब हाल ही में तुर्की और सीरिया में भूकंप से भारी तबाही मची है. भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान के मुर्घोब के 67 किलोमीटर पश्चिम में था. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार यह भूकंप बेहद शक्तिशाली था. भूकंप की भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता, लेकिन हम उनका पूर्वानुमान लगा सकते हैं. 

ताजिकिस्तान और चीन के सुदूर पश्चिमी सीमा पर शिनजियांग प्रांत के करीब गुरुवार सुबह भूकंप से धरती कांप उठी. यह भूकंप का केंद्र 20 किलोमीटर गहराई में था. जानकारी के अनुसार यह क्षेत्र काफी ज्यादा आबादी वाला नहीं है.

चीन तक दिखा भूकंप का असर 

अफगानिस्तान में भूकंप गुरुवार सुबह 6.07 मिनट पर आया. भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 265 किलोमीटर दूर स्थित है. USGS के अनुसार ताजिकिस्तान में सुबह 6.07 बजे 6.8 तीव्रता का भूकंप आया. वहीं चीनी भूकंप नेटवर्क सेंटर ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 7.2 थी और इसकी गहराई जमीन के 10 किलोमीटर नीचे थी.

तुर्की में भी आए भूकंप के झटके

तुर्की के एंटिऑक में गुरुवार स्थानीय समयानुसार सुबह 04.42 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4.2 रही. इससे पहले इसी महीने भूकंप ने तुर्की और सीरिया में भूकंप ने तबाही मचाई. तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. दोनों देशों में अब तक 46 हजार से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं.